कार ने मारी ठोकर ट्रक ने रौंदा, पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

कार ने मारी ठोकर ट्रक ने रौंदा, पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत


संतकबीरनगर में कोतवाली थाना खलीलाबाद के कांटे तिराहे पर रविवार की देर शाम हुई एक दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत हो गई। बाइक से जा रहे पिता पुत्र को पहले कार ने ठोकर मारी। फिर ट्रक ने रौंद दिया। 
जनपद बस्ती के थाना वाल्टरगंज के लक्षमनपुर के रहने वाले राम गनेश (48) पुत्र रामलखन अपने पुत्र  घनश्याम (23) के साथ बरदहिया बाजार में कपड़ा खरीदने आए थे। कपड़ा खरीदकर वापस जा रहे थे। वापसी में कांटे चौराहे पर पहुंचे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों बाइक से खलीलाबाद की तरफ से बस्ती की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार दोनों लोग दूसरी लेन पर जा गिरे। दूसरी लेन में गिरते ही सामने से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही कांटे चौकी प्रभारी मनोज पटेल अपने हमराही सिपाही संतोष सिंह, मोहन, मोतीलाल यादव और विनोद यादव के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी थी। दुर्घटना करने वाली कार व ट्रक की तलाश कर रही थी।