महराजगंज में नहर पटरी से अतिक्रमण हटाने के लिए हुई मुनादी

महराजगंज में नहर पटरी से अतिक्रमण हटाने के लिए हुई मुनादी











सिंचाई विभाग द्वारा महराजगंज के चमनगंज पुल व सात पांच पुल पर नहर पटरी में किए गए अतिक्रमण को हटवाने के लिए 96 लोगों को नोटिस दिए जाने के बाद बुधवार शाम चार बजे सात पांच पुल पर मुनादी भी लगवाई गई।


कर्मचारी रामलखन ने अपने सहयोगी के साथ लाउडस्पीकर लगाकर सिंचाई विभाग की भूमि को खाली करने के लिए दुकानदारों से अपील की। कर्मचारियों का कहना है कि गुरुवार तक अतिक्रमण नहीं हटा तो शुक्रवार को पुलिस बल व प्रशासन की मौजूदगी में बुलडोजर लगवाकर हटवाया जाएगा।


इसी दिन नहर पटरी के तमाम दुकानदार एसडीएम अभय कुमार गुप्ता से मिलकर ज्ञापन दिया और इनकी दुकान न हटवाने की मांग की। इनका कहना है कि 40 वर्षों से झोपड़ी आदि डालकर परिवार की गुजर बसर-कर रहे हैं। इस पर एसडीएम ने कहा कि शासन का निर्देश है नहर पटरी का अतिक्रमण हर हाल में शुक्रवार को हटाया जाएगा।